कैलाश पर्वत का रहस्य क्या है, कैलाश पर्वत कहा है और कैलाश पर्वत का इतिहास क्या है.
कैलाश पर्वत : दुनिया का सबसे बड़ा रहस्यमयी पर्वत (Kailash Parvat The world’s greatest mysterious mountain)

कैलाश पर्वत दुनिया का सबसे बड़ा रहस्यमयी पर्वत है ! क्यों आज तक कैलाश पर्वत पर कोई भी पहुच नहीं पाया ! माना जाता है कैलाश पर्वत के अन्दर कई सारे ऐसे राज़ छुपे हुए है ! जिससे मानव जाती अभी तक खोजने में विफल रही है ! कैलास पर्वत भगवान् शिव का स्थान माना जाता है ! ये कई सदियों पुराना पर्वत है ! आईये हम आपको कैलाश पर्वत का रहस्य क्या है समजाते है !
आज हम आपके साथ इन विषयों पर चर्चा करेंगे !
- कैलाश पर्वत का इतिहास क्या है !
- कैलाश पर्वत कहाँ है !
- कैलाश पर्वत का रहस्य क्या है !
कैलाश पर्वत का इतिहास क्या है (What is the history of kailash mountain)
कैलाश पर्वत का इतिहास लगभग हजारो वर्षो पुराना है ! माना जाता है की इस पर्वत पर भगवान शिव निवाश करते थे ! कैलाश पर्वत भगवान शिव का तीर्थ स्थल है ! ये पर्वत एक बहुत बड़ा पवित्र स्थल है ! इसकी उचाई 6,638 मीटर (21778 फिट) है ! इसकी उचाई ज्यादा तो नहीं है ! लेकिन इसे देखने पर ऐसा लगता है ! की इसे बहुत ही बारीकी से दर्शाया गया है ! कैलाश पर्वत आसपास के सभी पहाड़ो के सम्मान ही ऊचा है !
लेकिन यह पर्वत उन सभी से अलग दिखता है ! इसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है की ये बिलकुल शांत अवस्था में एकांत में बेठा हुआ है ! यह एकांत स्थान पर स्थित है ! जहा कोई भी बड़ा पर्वत नहीं है ! कैलाश पर्वत पर चड़ना निश्चिंत है ! और 11 वि शदी में एक तिब्बती बोद्ध योगी ने कैलाश पर्वत पर चडाई भी की थी ! लेकिन इसके बाद कोई भी इस पर्वत पर चडाई नहीं कर पाया !
YE BHI PADHE –
- Ghost City Kasadaga Florida-इस शहर की आधी आबादी करती है भूतो से बाते
- भानगढ़ किला जहां सूरज ढलते ही जाग जाती हैं आत्माएं
कैलाश पर्वत का रहस्य : कैलाश पर्वत कहाँ है ? (Where is Kailash Mountain)
कैलाश पर्वत तिब्बत,चीन में स्थित है ! इसकी श्रंखला पारहिमालय है ! कैलाश पर्वत उचाई से अहम् भूमिका नहीं नीभाता है ! इसकी अहमियत इसके आकार में है ! कैलाश पर्वत की संरचना कम्पास के चार दिक बिन्दुओ के सम्मान है ! कैलाश पर्वत चार महानदियो के स्रोतों से गिरा हुआ है – सिंध,ब्रह्मपुत्र,सत्लच और क्रनाली ! भू वैज्ञानिको के अनुसार कैलाश पर्वत 6 और पर्वतो के बिच में स्थित है ! जो की कमल के फुल की तरह प्रतीत होता है ! एक और मान्यता ये है ! की कैलाश पर्वत इस धरती का केंद्र बिंदु है जिसे एक्सिस मुंडी भी कहा जाता है !
इसके आसपास दो सरोवर इसके आधार है ! पहला मानसरोवर जो दुनिया की शुद्ध पानी की उच्चतम झीलों में से एक है ! और जिसका आकर सूर्य के सामान है ! दूसरा राक्षस झील जो दुनिया की खारे पानी की उच्चतम झीलों में से एक है ! जिसका आकार चन्द्र के सामान है ! राक्षस झील का व्यवहार हमेसा उथल – पुथल वाला रहता है ! जबकि मानसरोवर झील हमेसा शांत रहती है ! यह दोनों झीले एक दुसरे के बहुत करीब है ! ये मान्यता है की राक्षस झील के किनारे रावण ने भगवान शिव की आराधना की थी !
YE BHI PADHE –
- दुनिया के 5 अविश्वसनीय रहस्य जो कभी ना सुने या देखे होंगे
- भगवान शिव का जन्म कैसे हुआ. शिव का रहस्य
- महाभारत युद्ध के लिए श्री क्रष्ण ने कुरुक्षेत्र की भूमि को ही क्यों चुना
कैलाश पर्वत का रहस्य क्या है ?(What is the secret of kailash mountain)

कैलाश पर्वत के अनसुलजे रहस्यों को आज तक कोई भी सुलजा नहीं पाया है ! कई वैज्ञानिको ने भी कैलाश पर्वत के रहस्यों का पता लगाना चाहा ! लेकिन उन्हें ऐसी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुयी ! जिनसे कैलाश पर्वत के राज़ खुल सके ! कैलाश पर्वत अपने आप में एक रहस्य बन चूका है ! लोगो का मानना ये भी है की क्या भगवान शिव और पार्वती आज भी कैलाश पर्वत में निवाश करते है ! ये बात सच है या झूट ये कोई नही जानता ! लेकिन कैलाश पर्वत के अन्दर ऐसा कुछ तो मोजूद है ! जिस कारण आज तक ये पर्वत एक रहस्य बना हुआ है !
माना जाता है की कैलाश पर्वत के चारो और अनेक अलोकिक शक्तिया निवाश करती है ! कई लोगो का मानना है की कैलाश पर्वत के आसपास समय की गति बढ़ जाती है ! कैलाश पर्वत की चडाई करना आम लोगो की बस की बात नहीं है ! इस लिए वहा जाने वाले लोग दूर से ही कैलाश पर्वत को नमन करते है ! कैलाश मानसरोवर की यात्रा में हर कदम बढ़ाने पर दिव्यता का अहसास होता है ! ऐसा लगता है मनो एक अलग ही दुनिया में आ गए हो !
सालो से लोग कैलाश पर्वत की परिक्रमा लगाने के लिए दूर-दूर आते है ! माना जाता है जो भी इस पर्वत के 108 बार परिक्रमा लगा लेता है ! उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है ! लेकिन आज तक कोई भी इस पर्वत के इतने चक्कर नहीं लगा पाया है ! कैलाश पर्वत का एक चक्कर लगाना भी आसान नहीं है तो 108 तो बहुत दूर की बात है ! इस लिए तिब्बती लोग इस परिक्रमा का 3 और 13 परिक्रमा का महत्व मानते है ! तिब्बतियों का मानना है की यहाँ परिक्रमा लगाने से लोग अपने जीवन में किये गए पापो का प्राश्चित करते है !
कैलाश पर्वत का रहस्य की चढ़ाई के कुछ अनुभव (Experience the climbing of Kailash Mountain)
कर्नल विल्सन – जो की एक पर्वतारोही है ! अपने कैलाश पर्वत की चढ़ाई के अनुभव के बारे में बताते हुए कहते है ! जेसे ही मेने पर्वत जी चोटी पर चढ़ने का आसान रास्ता निकाला ! जेसे ही अचानक भारी बर्फ़बारी होने लगी ! जिसने चडाई को असंभव बना दिया !
कैलाश पर्वत की चढ़ाई का एक और अनुभव आपको चोका देगा ! एक रुसी पर्वतारोही ने अपना अनुभव लिखा है ! की जब वह पर्वत की गाठी में पंहुचा उसका ह्रदय तेजी से धडकने लगा ! उसे यह महसूस हुआ उसे इस पवित्र पर्वत पर नहीं होना चाहिए ! वापस चला जाना चाहिए ! जेसे ही उसका वापस जाना हुआ उसे पुन्न सबकुछ सही लगने लगा ! दोस्तों ये रहस्य कितने भी डरावने या अजीब हो ! इन रहस्यों का रहस्य ही बना रहना अच्छा है !
दोस्तों हमे ये सभी जानकारी निकालने में काफी समय लगता है और मेंहनत भी बहुत करनी पढ़ती है ! आप इसे हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर SHARE करे !
LATEST POST की जानकारी पाने के लिए हमारा FACEBOOK PAGE LIKE करे ! इस POST को अपने दोस्तों के साथ SHARE करे !
FOR MORE READ HERE –
⇒ स्वामी विवेकानंद के 50 जीवन बदलने वाले विचार
⇒ Sandeep Maheshwari के अनमोल विचार.
⇒ Selfie लेना क्यों है हानिकारक ? जरुर पढ़े
अगर आप हमसे कुछ कहना चाहते है तो निचे कमेंट जरुर करे ! हमे खुशी होगी आपकी बात सुन कर !
Kalish par up se kis parkar jana pdega rasta bathuo plz
Sorry but iski jankari hamare pass nahi hai.