सुलझ गया है रहस्य : पहले अंडा आया था या मुर्गी – जाने पूरी जानकारी
|Hello दोस्तों Speed India 24 आपका हार्दिक स्वागत करता है. दोस्तों आप बचपन से ही सुनते आ रहे होंगे की पहले मुर्गी आई या अंडा. आपके दोस्तों ने भी आपसे कई बार ये सवाल किया होगा. लेकिन क्या क्यों भी इस सवाल का सही जवाब दे पाया है इसका जवाब है ना. आज हम आपको बतायेंगे की आखिर पहले अंडा आया था या मुर्गी. चलिए शुरू करते है…
रहस्य अब सुलझ चूका है : आखिर पहले अंडा आया था या मुर्गी
पहले मुर्गी आई या अंडा ये सवाल पिछले हजारो सालो से लोगो को परेशान कर रहा है. लेकिन लंदन के वैज्ञानिको ने दावा किया है की अब इस सवाल का जवाब उन्होंने खोज लिया है. लंदन के वैज्ञानिक डॉ.कॉलिन फ्रीमैन और इनकी टीम ने इस पहेली का वैज्ञानिक सबूत निकल लिया है.

डॉ. कॉलिन का कहना है की उन्होंने बहुत समय तक मुर्गी के अंडे पर रिसर्च करने के बाद यह पाया की मुर्गी के अंडे में एक ओवोक्लाइडिन नाम का प्रोटीन पाया गया है. जो सिर्फ मुर्गी के अंडाशय में ही पाया जाता है. इसलिए अब ये रहस्य सुलझ चूका है की पहले मुर्गी आयो और उसके बाद अंडा आया !
लेकिन अब ये सवाल है की मुर्गी पहले कहा से आये ?
वैज्ञानिक ने इस बात का भी जवाब दिया है. उनका मानना है की लाखो साल पहले अंडा देने वाले पक्षियों की प्रजातियों में समय के साथ-साथ बदलाव आते रहे. जिसके कारण मुर्गी की प्रजाति की उत्पति हुई. वैज्ञानिक ने अपनी इस खोज को एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा की ये जानना की पहले मुर्गी आई या अंडा वाकई में एक अनोखा अनुभव था.
दुनिया की सबसे बड़ी अनसुलझी पहेली जो पूरी दुनिया को असंभव लग रही थी. आज वैज्ञानिको ने संभव बनाकर पूरी दुनिया को ये बता दिया की इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
Dear Readers : उम्मीद है आपको हमारे द्वारा शेयर की गयी जानकारी “पहले अंडा आया था या मुर्गी” पसंद आई होगी.
दोस्तों पोस्ट पसंद आये तो शेयर और कमेंट जरूर करे !