Samsung Galaxy S8+ Price In India, Specifications, Features Review In Hindi
|Hello दोस्तों Speed India 24 आपका हार्दिक स्वागत करता है. Technology और Gadget से related पोस्ट में आज हम “Samsung Galaxy S8+ Price In India, Specifications, Features Review In Hindi” के बारे में बात करने जा रहे है. Samsung smartphone आज दुनिया का no.1 smartphone है. इंडिया में जब भी कोई व्यक्ति smartphone लेने की बात करता है तो सबसे पहला ख्याल सैमसंग को लेकर ही आता है. आज मार्केट में बहुत सी कंपनीया ऐसी मोजूद है जो सैमसंग को टक्कर देती है. लेकिन उसके बावजूद सैमसंग smartphone की features उसे अन्य smartphone से बेहतर बनाता है.
आज इस पोस्ट में आप क्या पढेंगे –
- Samsung Galaxy S8+ Price and Release Date In India In Hindi
- Samsung Galaxy S8+ Specification and Features In Hindi
- Samsung Galaxy S8+ My Review In Hindi
Samsung Galaxy S8+ Price and Release Date In India In Hindi

Samsung Galaxy S8+ : Samsung हर साल मार्केट में अपने कई smartphones को launch करता है. उनमे से कुछ Budget smartphones होते है और कुछ high class smartphone जिनकी किम्मत बहुत ज्यादा होती है. सैमसंग ने मार्च 2017 में अपने दो नए smartphones “Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+” को मार्केट में उतारा था.
इन मोबाइल्स की किम्मत भी इनके performance की मुताबित ही रखी गयी थी. Samsung galaxy s8 की price 52000 से शुरू होती है. और Samsung galaxy s8+ की price 58900 से शुरू होती है. इन दोनों smartphone के बिच ज्यादा Difference नहीं है.
Samsung Galaxy S8+ Specifications And Features In Hindi
Samsung Galaxy S8+ के features और specifications की बात करे तो इस फ़ोन में सैमसंग ने काफी features provide किये है. सैमसंग का ये फ़ोन android 7.0 nougat के साथ आता है. Display के बात करे तो इस फ़ोन में 6.2 इंच का big स्क्रीन है जो दुसरे smartphones की तुलना में काफी बड़ा है.
गैलेक्सी एस 8+ में आपको 4 GB RAM और 64GB की ROM मिल जाता है. इसका Processor Octa core 2.3 GHz का क्लॉक टाइम है. 12 मेगापिक्सल का Primary camera और 8 मेगापिक्सल का front camera है. सैमसंग ने इस फ़ोन में 3500 mah की नॉन रिमूवेबल बेटरी provide की है.
Android : 7.0 Nougat
Performance : Octa core 2.3 GHz Quad core, 4GB RAM, 64GB ROM, 256GB Expandable
Display : 6.2 inchs (15.75 cm), 1440×2960 px Super Amoled
Battery : 3500 mAh Fast Charging
Camera : 12MP Primary Camera with Dual Color LED Flash, 8MP Front Camera
Other : Waterproof, Fingerprint sensor, 4G VoLTE, Wireless charging, Gorilla Glass 5
Samsung Galaxy S8+ My Review In Hindi
Review : सैमसंग गैलेक्सी एस 8+ एक एडवांस स्मार्टफोन है. इस फ़ोन में provide की गयी features भी काफी कमाल की है. इसकी स्क्रीन 6.2, waterproofing features इसे दुसरे स्मार्टफोन से बेहतर बनाते है. बाकि सभी features तो लगभग आपको दुसरे phones में भी मिल जायेंगी. इसलिए ओवरआल परफॉरमेंस की बात करे तो हमने इस smartphone को 10 में से 9 स्टार दिए है.
Buy Now From Amazon
Dear Readers : उम्मीद है हमारे द्वारा शेयर की गयी जानकारी “Samsung Galaxy S8+ Price In India, Specifications, Features Review In Hindi” आपको पसंद आयी होगी.
दोस्तों पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरुर करे.
- Nokia 6 Price In India 2018, Specification, Features And Review In Hindi
- Redmi Note 5 Best Price In India 2018 Specification, Features In Hindi